Homeखेल ,
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में उड़ाईं ऑस्‍ट्रेलिया की धज्जियां, 30 साल बाद तोड़ा ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में पहली पारी में 151 रन पर ढेर कर दिया है, लिहाजा उसे 292 रन की बढ़त हासिल हुई है. कंगारू टीम की धज्जियां उड़ाने में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. इस दौरान इस युवा गेंदबाज़ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.दांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसी साल टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया. उन्‍होंने अब तक नौ मैच में 21.24 के औसत से 45 विकेट लिए हैं, जो कि डेब्‍यू ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के टैरी एल्‍डरमैन ने 1981 और वेस्‍टइंडीज के कर्टली एंब्रोस ने 1988 में 42-42 विकेट लिए थे. à¤œà¤¸à¤ªà¥à¤°à¥€à¤¤ बुमराह ने मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 15.5 ओवर में 33 रन देकर 6 शिकार किए, जो कि उनका टेस्‍ट क्रिकेट में बेस्‍ट प्रदर्शन है. इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में एक पारी में पांच या फिर उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज़ बन गए हैं.ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन पर 6 विकेट लेने वाले बुमराह ने इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में 5/54 और ट्रेंट ब्रिज में इंग्‍लैंड के खिलाफ 5/85 का प्रदर्शन किया था. वह डेब्‍यू ईयर में इन तीन देशों में पांच विकेट लेने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं.

अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो बुमराह ने 75 विकेट अपने नाम किए हैं और वह तीसरे नंबर पर काबिज हैं. कागिसो रबाडा 77 विकेट के साथ नंबर 1 हैं तो कुलदीप यादव और आदिल राशिद ने 76-76 विकेट लिए हैं. ये दोनों संयुक्‍त रूप से नंबर 2 हैं.जसप्रीत बुमराह (6/33) ने मेलबर्न में कहर ढाया, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का दूसरा सबसे अच्‍छा प्रदर्शन है. कपिल देव ने 1985 में ऐडिलेड में 8/106 का प्रदर्शन किया था, जो आज भी कायम है. वैसे बुमराह ने अजीत अगरकर (6/41) को पछाड़ा है, जिन्‍होंने 2003 में ऐडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया की नींद उड़ा दी थी.

Share This News :