Homeवायरल न्यूज़,
पाकिस्‍तान से आयी हिंदू लड़की को दो साल बाद मिला एडमिशन

नई दिल्ली। आखिरकार भाटी माइंस के संजय कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल के नवीं कक्षा के सी सेक्शन में मधु का एडमिशन हो गया है। 2014 में पाकिस्तान से भारत आयी लड़की, मधु दो साल से स्कूल में एडमिशन के लिए प्रयास कर रही थी। मधु का एडमिशन नौवी क्लास में हुआ है। स्कूल में मधु का रोल नंबर 6244 है।

हालांकि इस स्कूल में काफी सुधार की जरूरत है। इसमें 801 लड़कियां व 1,123 लड़के हैं। और तो और इसके क्लासरूम की छतें भी टीन की छतों वाली है। हालांकि स्कूल की भीड़ को देखते हुए सीनियर व जूनियर बच्चों की क्लासेज अलग-अलग कर दी गई है। सीनियर क्लास- ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और छोटे बच्चों के लिए दोपहर 1 बजे से शाम के 6:30 बजे तक स्कूल चलेगा। उन्होंने बताया कि इस तरह का अरेंजमेंट इसलिए किया गया है क्योंकि वहां केवल 28 क्लासरूम है और 41 सेक्शंस हैं। अब सब ठीक है लेकिन तेज गर्मी में यह टाइमिंग मुश्किलें पैदा करेगा।‘ समय में अंतर होने से स्कूल में अधिक भीड़ नहीं होगी हालांकि कक्षा सात में छात्रों को अलग तरह से बिठाया गया है।

रंग लाया विदेश मंत्री का प्रयास, पाक हिंदू लड़की को मिलेगा स्कूल में एडमिशन

बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मधु को मिलने बुलाया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात कर मधु के स्कूल में एडमिशन के लिए कहा। दो दिन बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मधु से मुलाकात की और विभाग को एडमिशन के लिए आदेश दिए।

Share This News :