Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
सामान्य वर्ग को आरक्षण से जुड़ा संविधान संशोधन बिल पास, लोकसभा स्थगित

लोकसभा में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण से जुड़े 124वें  संशोधन बिल पर चर्चा जारी है. मोदी कैबिनेट ने सोमवार को ही आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को लोगों को आरक्षण देने का फैसला किया था. लोकसभा से पारित होने के बाद इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जिसके लिए राज्यसभा के सत्र को एक और दिन के लिए बढ़ाया गया है. 

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पूरे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के कामकाज के बारे में सदस्यों को जानकारी दी. उन्होंने बताया तीन तलाक समेत कई अहम विधेयकों को सदन से मंजूरी मिली. साथ ही उन्होंने बताया कि सुष्मिता देव, सुप्रिया सुले समेत कई सदस्यों ने इस बार सदन में काफी अच्छे भाषण दिए. स्पीकर ने इसी के साथ ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

Share This News :