Homeराज्यो से ,
प्रभारी मंत्री के दौरे में हंगामा, उनके रिश्तेदार को कांग्रेसियों ने पीटा

देवास। à¤œà¤¿à¤²à¤¾ योजना समिति की बैठक में शामिल होने मंगलवार को देवास पहुंचे प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी के सामने कांग्रेसियों ने अनुशासनहीनता की हदें पार कर दी। किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देने आए राजोदा निवासी रवींद्र चौधरी के साथ उन्होंने मारपीट की।

मारपीट करने वालों में लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन वर्मा के समर्थक ज्यादा थे। पुलिस के सामने हुई घटना के बावजूद वह कुछ नहीं कर पाई और बाद में जैसे-तैसे चौधरी को कोतवाली ले गई। यहां उन्हें बंद कर दिया। बाद में पता चला कि चौधरी मंत्री पटवारी के रिश्तेदार हैं, इसके बाद उन्हें छोड़ा। मीडियाकर्मी के साथ भी मारपीट की।

मीडिया से हुई चर्चा में चौधरी ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ गलत किया। इसकी शिकायत करेंगे। इधर, घटनाक्रम के दौरान एबी रोड पर हालात बिगड़ गए और लंबा जाम लग गया। विधायक मनोज चौधरी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और रोड पर जाम लगा दिया।

स्वागत मंच पर भी धक्कामुक्की हुई। पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी नहीं है। ज्ञापन देने के लिए आया व्यक्ति गाली-गलौज कर रहा था। इस पर कार्यकर्ता उसे समझाने गए थे। पुलिस से भी बदसलूकी कर रहा था। मंत्री पटवारी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। पता करेंगे की क्या हुआ था? पूरे प्रदेश की जनता मेरी रिश्तेदार है।

Share This News :