Homeखेल ,
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर BCCI ने दिया ये बयान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले  से पूरा देश गुस्से में हैं। 14 फरवरी को हुए इस हमले में 40 सीआरपीएफ शहीद हो गए। इस हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान का पूरी तरह से बॉयकॉट करने की मांग चल रही है। इस कड़ी में वर्ल्ड कप  में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बहिष्कार करने की डिमांड भी जोरों पर हैं।

ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और विश्व कप-2019 आयोजन समिति को अब भी विश्वास है कि मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।आईसीसी के इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने भी अपनी बात रखी है। एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अगर वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेलता है तो प्वाइंट्स उनके खाते में चले जाएंगे। और अगर फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती है तो क्या पाक बिना खेले ही खिताब जीत जाएगा। इस मामले में अभी आईसीसी से बीसीसीआई की कोई बात नहीं हुई है। 

Share This News :