Homeराज्यो से ,
उमा भारती की अमित शाह को चिट्ठी, नहीं लड़ूगी लोकसभा चुनाव

 à¤²à¥‹à¤•à¤¸à¤­à¤¾ चुनाव में एक तरफ जहां दावेदार टिकट पाने की जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव ना लड़ने का जिक्र किया है। हालांकि चिट्ठी में उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने और पार्टी द्वारा दी जाने वाली कोई भी जिम्मेदारी निभाने का भी कहा है।

उमा भारती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि 'मैंने पहले भी आप सब मित्रों को बताया है कि अगले डेढ़ साल तक मैं अधिकतम समय गंगा के किनारे बिताना चाहती हूं। इस अवधि के दौरान मैं भाजपा के कहे अनुसार लोकसभा चुनाव प्रचार में भाग लूंगी एवं भाजपा जो जिम्मेदारी देगी, उसे भी संभालूंगी।'इसके पूर्व ट्वीट में उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर चुनाव ना लड़ने की बात कही उन्होंने ट्वीट किया 'प्रिय मित्र, जैसा कि मैंने पूर्व में घोषित भी किया था, उसी को पुन: दोहराते हुए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान @AmitShah जी को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध दोहराया है, ताकि पार्टी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दे।'हालांकि उमा भारती ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा की मैं जिंदगी की अंतिम सांस तक राजनीति से रिटायर नहीं होउंगी। मरते दम तक गरीब आदमी के अधिकारों के लिए राजनीति करती रहूंगी।

Share This News :