Homeखेल ,
चोटिल रहाणे-शमी बदले ये दो नए स्टार्स टीम इंडिया में शामिल, मिल सकता है डेब्यू का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। अजिंक्य रहाणे के बदले मनीष पांडे और मोहम्मद शमी के बदले शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ओपनर केएल राहुल फिट हो गए हैं, उम्मीद है कि वह ओपनिंग करेंगे। इस बात की बीसीसीआई ने पुष्टि की है। बता दें कि टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। यहां गुरुवार से à¤®à¥à¤•à¤¾à¤¬à¤²à¤¾ खेला जाएगा।

चोटिल हैं रहाणे, मनीष पांडे कर सकते हैं डेब्यू

बीसीसीआई ने बुधवार को ऐलान किया कि टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की दाएं हाथ की बीच की उंगली फ्रैक्चर हो गई है। उन्हें ये चोट प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी। इस वजह से वो बाकी बचे दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में बुलाया गया है। अगर मनीष को वानखेड़े में उतरने का मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू मैच होगा।

शार्दुल को भी नहीं है टेस्ट का अनुभव

दूसरी ओर, मोहम्मद शमी के घुटने में चोट है। मेडिकल टीम लगातार उनकी चोट की मॉनिटरिंग कर रही है। शमी के बैकअप के तौर पर मुंबई के बॉलर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। उन्होंने अब तक किसी भी फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि खिलाड़ियों की चोट से परेशान टीम इंडिया के लिए ओपनर केएल राहुल का फिट हो अच्छी खबर है।

Share This News :