Homeखेल ,
बुमराह ने विजय शंकर की फिटनेस के बारे में दिया बड़ा बयान

शिखर धवन के चोट के कारण क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम की चिंता उस समय बढ़ गई थी जब नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान ऑलराउंडर विजय शंकर को चोट लग गई थी। विजय को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। बुमराह ने विजय की फिटनेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।

बुमराह ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, हम नेट्स के दौरान बल्लेबाजों को चोट पहुंचाना नहीं चाहते हैं। नेट्स पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने की मनाही नहीं होती है और वे शॉट्स लगाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि विजय को चोट लगी लेकिन यह खेल का हिस्सा है। अच्छी बात यह है कि चोट गंभीर नहीं है और विजय पूरी तरह फिट है। उन्हें शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

बुमराह ने कहा कि धवन का चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा क्योंकि वे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उनका आईसीसी के टू्र्नामेंट्स में शानदार रिकॉर्ड रहा है। केएल राहुल ने ऐसे विषम समय में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओपनर के रूप में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का मनोबल बढ़ाया है।

विजय शंकर ने गुरुवार सुबह नेट्स में हिस्सा नहीं लिया लेकिन उन्होंने कुछ समय जॉगिंग अवश्य की। उनकी बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक लग रही थी और उन्हें कोई दर्द होता नहीं दिख रहा था।शिखर धवन हाथ के अंगूठे की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते पहले ही कम से कम दो मैचों से बाहर हो चुके हैं। भुवी आठ दिन तक गेंदबाजी नहीं करने वाले हैं और उनके इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले मैच के लिए टीम में वापसी हो सकती है। यदि हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर निकली तो वे भी वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में यदि विजय शंकर की चोट गंभीर होती तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होता।

Share This News :