Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश भर में लागू करेगी एनआरसी

रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार देश भर में एनआरसी लागू करेगी। एनआरसी के अलावा देश में जो भी लोग रह रहे हैं, उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत देश से बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों का रजिस्टर होना वक्त की जरूरत है। अमित शाह रांची में बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि अब चुनाव भी निपट चुके हैं और सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई भी जारी है और अब राम मंदिर पर फैसला भी जल्द आ जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट किसी की मर्जी से नहीं चलती है। शायद इस पर फैसला पहले ही आ जाता लेकिन कपिल सिब्बल और कांग्रेस पार्टी ने कोर्ट में कहा था कि चुनाव से पहले अयोध्या मामले में फैसला नहीं आना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने पर उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के अंतर्गत अपने देश के अंदर हम जो भी बदलाव करना चाहते हैं वो भारत की संसद का अधिकार है।

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर युद्ध का कोई सवाल ही नहीं है। अमित शाह ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा विश्व भारत के साथ है। सबने यह स्वीकार किया है कि भारत आतंकवाद से पीड़ित है। यहां पर आतंकवाद बढ़ाने में पाकिस्तान का बड़ा हाथ है। अमित शाह ने कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री इतनी मेहनत करते हैं, तो हम आराम कैसे कर सकते हैं। भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में नक्‍सलवाद पर काफी हद तक अंकुश लगा है और हमें आशा है कि अगले पांच सालों में नक्‍सलवाद का पूरी तरह खात्‍मा हो जाएगा।

साइबर अपराध पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जब तक इस पर कानून नहीं बनता, तब तक इस पर पूरी तरह नियंत्रण करना संभव नहीं है। साइबर अपराध को रोकने के लिए हमने नीति बनाई है और प्रशिक्षण भी दिया है। कई राज्‍यों की पुलिस ने इस पर अच्‍छा काम किया है।

Share This News :