Homeराज्यो से ,
बाढ़ राहत राशि ना मिली तो कमलनाथ के मंत्री दिल्ली में देंगे धरना

 à¤®à¤§à¥à¤¯ प्रदेश में इस साल हुई भीषण बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से राहत राशि का इंतजार कर रही कमलनाथ सरकार के मंत्री अब केंद्र की मोदी सरकार पर मध्य प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. कमलनाथ के मंत्रियों ने गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बाढ़ राहत राशि मिलने में हो रही देरी पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द ही बाढ़ राहत राशि नहीं देगी तो कमलनाथ सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री दिल्ली जाकर धरना देंगे. साथ ही भूख हड़ताल करने की भी बात कही है.

मंत्री पीसी शर्मा और मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने  बताया कि सभी मंत्रियों ने तय किया है कि वो अपना एक महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत कोष में देंगे. दोनों मंत्रियों का आरोप है कि वह भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लगातार केंद्र सरकार से सहायता प्रदान करने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है.

Share This News :