Homeखेल ,
टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सकते हैं ये तीन बड़े बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा और अब दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह खराब गेंदबाजी रही थी। अब दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले भारत को खास रणनीति तैयार करनी होगी। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में तीन अहम बदलाव किए जा सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है। शिवम ने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 7.5 ओवर में 68 रन जड़ डाले थे, ऐसे में शार्दुल को उन पर तरजीह दी जा सकती है। शार्दुल को भुवनेश्नर कुमार की जगह वनडे टीम में जगह मिली थी। वहीं दूसरी ओर केदार जाधव को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। केदार की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया जा सकता है।

रोहित शर्मा और केएल राहुल की मौजूदगी में मयंक अग्रवाल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी मुश्किल हो सकता है। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपने कोटे के 10-10 ओवरों में क्रम से 58 और 45 रन दिए थे और दोनों को कोई विकेट भी नहीं मिला था। ऐसे में कुलदीप यादव की जगह टीम में युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है।

Share This News :