Homeदेश विदेश ,अपना मध्यप्रदेश,
किसानो के पास इस तारीख तक आएंगे 2000 रुपए

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की दूसरी किस्त पाने के लिए भी अब आधार जरूरी नहीं है | मोदी सरकार ने यह साफ किया है कि छोटे और सीमांत किसानों को 1 अप्रैल को 2 हजार रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आधार को बैंक खाते से जोड़ने की आवश्यकता को वैकल्पिक रखने का निर्णय किया गया है | हालांकि सरकार ने कहा है कि दूसरी किस्त पाने के लिए आधार संख्या बतानी होगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की शुरुआत की थी | इसके तहत 1.01 करोड़ किसानों को दो हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गयी थी | एक अप्रैल को किसानों को भेजी जाने वाली 2,000 रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए बैंक खाते से आधार का जुड़ा होना जरूरी नहीं होगा | अंतरिम-बजट में, तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) नामक डायरेक्टन इनकम सहायता योजना की घोषणा की | जिसके तहत लगभग 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 6000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा | यह पैसा सीधे उनके बैंक खातों में तीन किस्तों में दिए जाएंगे | यह योजना इसी वित्तीय वर्ष में एक दिसंबर 2018 से शुरू की जाएगी और मार्च 2019 तक आय सहायता की पहली 2,000 रुपये की किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा | 1 दिसंबर, 2018 और 31 जनवरी, 2019 के बीच स्थानांतरित की गई भूमि का स्वामित्व रखने वाले लोग इस योजना के तहत लाभ के प्राप्त करने के पात्र होंगे 

Share This News :