Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,slider news,
IIT के बाद अन्य परीक्षाओं के लिए भी जरूरी हुआ आधार कार्ड!

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के बाद सरकार अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसे अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार इस मुद्दे पर बयान दिया है। आपको बता दें कि फिलहाल आईआईटी जेईई में आधार कार्ड को जरूरी कर दिया गया है।

एक अंग्रेजी अखबार के साथ बात करते हुए एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह (आधार कार्ड जरुरी) काम प्रगति पर है। इसे जल्द ही अन्य परीक्षा के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा। सरकार का यह कदम परीक्षा में होने वाली धंधली को रोक देगा।

इसके अलावा सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य सुधार करने की योजना बना रही है। केंद्र योजना बना रहा है कि जिन परीक्षाओं को अब तक सीबीएसई करवाता आ रहा है अब उन सभी परीक्षाओं को विशेषतौर पर एक अलग संस्था 'राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान' करवाएगा।

एचआरडी मंत्री ने बताया कि साल 2017 में होने वाली आईआईटी मेंस और एनआईटी परीक्षा में असम, मेघायल, और जम्मू कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में जेईई की परीक्षा में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। इन तीनों राज्यों में परीक्षार्थी परीक्षा के समय फोटो पहचान पत्र दिखाकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Share This News :