Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
रोहतक PGI में कोरोना वैक्सीन का 3 लोगों पर ट्रायल, बढ़ी उम्मीद

जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन के ट्रायल को लेकर उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. हरियाणा के रोहतक पीजीआई में कोरोना रोकथाम के लिए वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ है. यह ट्रायल 3 लोगों पर किया गया है.

हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. ओपी कालरा ने शुक्रवार को बताया कि आज पीजीआई में कोरोना रोकथाम वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. यह ट्रायल 3 लोगों पर किया गया है. वैक्सीन की डोज देने के बाद तीनों को तीन घंटे तक ऑब्जर्व किया गया. सभी स्वस्थ हैं. उन्हें 14 दिन बाद फिर से वैक्सीन की डोज दी जाएगी.

डॉ ओपी कालरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक सहित 13 हेल्थ सेंटर को वैक्सीन का ट्रायल करने के लिए कहा गया था. भारत बॉयोटेक कंपनी के सहयोग से यह वैक्सीन ट्रॉयल हुआ है. अभी तीन हेल्थ सेंटर में ट्रायल किया गया है. अभी यह वैक्सीन आने में 6 से 7 महीने लग सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह ट्रायल स्वस्थ युवाओं पर किया गया है.

Share This News :