Homeखेल ,वायरल न्यूज़,
चेन्नई टेस्ट में विराट के पास 45 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास चेन्नई टेस्ट के दौरान 45 साल पुराने एक नायाब रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक 640 रन बना चुके विराट कोहली को इसके लिए 135 रन बनाने होंगे. दरअसल यह किसी भी एक सीरीज में सर्वाधिक रनों का भारतीय रिकॉर्ड है जो 1971 से ही सुनील गावस्कर (774 रन) के नाम पर दर्ज है.

2016 में कोहली का ‘विराट’ कारनामा
इस साल विराट कोहली 11 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में चार शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 1,200 रन बना चुके हैं. हालांकि सर्वाधिक रनों के मामले में विराट चौथे नंबर पर हैं लेकिन वो किसी भी अन्य भारतीय बल्लेबाज से कहीं आगे खड़े हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं जिन्होंने 10 मैचों में 653 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ अब तक चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में विराट के स्कोर 40, 49*, 167, 81, 62, 6*, 235 रन के रहे. यानी 125 का औसत. विराट औसत के मामले में भी 2016 में किंग रहे हैं.

विराट का औसत 2016 में अव्वल
साल के पहले छह महीने में बगैर टेस्ट मैचों के रही भारतीय टीम ने जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे के साथ टेस्ट सीजन की शुरुआत की और विराट ने दोहरे शतक के साथ. मजेदार यह है इसके बाद अब तक खेले गए 11 टेस्ट मैचों में विराट 80 रन की औसत से खेल रहे हैं जो दुनिया के किसी भी टेस्ट क्रिकेटर की तुलना में इस साल सर्वाधिक है. औसत के मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डिकॉक हैं जो इस साल 65.44 की औसत से खेले. रन मशीन बन चुके विराट ने 2016 की शुरुआत 44.03 के औसत के साथ की और इस साल 1200 रन जोड़ चुके कोहली औसत के मामले में अर्धशतक पार कर चुके हैं. विराट दुनिया के एक मात्र क्रिकेटर हैं जिनका औसत क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 50 से अधिक है.

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डबल सेंचुरी पारी के दौरान एक सीरीज में 500 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने. उनसे पहले बतौर कप्तान सुनील गावस्कर यह कारनामा दो बार कर चुके हैं. 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन और 1981-82 में इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन. कोहली से पहले केवल दो भारतीय कप्तानों ने एक कैलेंडर साल में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 1997 में जबकि राहुल द्रविड़ ने 2006 में यह कारमाना किया था.

यह रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर
किसी भी सीरीज में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी दिग्गज क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है. उन्होंने यह रिकॉर्ड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान बनाया था. ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 139.14 की औसत से 974 रन बनाए थे. इस मामले में 774 रनों के साथ भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 154.80 की औसत और चार शतकों की बदौलत 1971 में खेली गई अपने पहले ही सीरीज में यह कारनामा किया था और जो आज भी एक रिकॉर्ड है. वैसे दो बातें बताना जरूरी है, पहला यह कि पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में गावस्कर को नहीं उतारा गया था और जिस पहले मैच में वो कैरिबियाई धरती पर खेलने उतरे उसमें भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और दूसरा यह कि टेस्ट मैचों की सीरीज में 662 से अधिक रन बनाने वाले कुल 30 बल्लेबाज हैं.

6 टेस्ट मैचों की सीरीज में टेलर सबसे आगे
6 टेस्ट मैचों की सीरीज का रिकॉर्ड मार्क टेलर के नाम पर है जिन्होंने 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ 839 रन बनाए थे. क्रिकेट में छह टेस्ट मैचों की सीरीज बहुत कम खेली गई है. रिकॉर्ड के लिए यह बता दें कि ऐसी आखिरी सीरीज 1997-98 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली गई थी.

यहां स्मिथ और कोहली में है टक्कर
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम पर है. उन्होंने भारत के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट सीरीज (2014-15) में 769 रन बनाए थे. इसी सीरीज में विराट कोहली ने भी 692 रन बनाए थे जो चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी है. कोहली के अलावा सुनील गावस्कर (542 रन, 1979-80, बनाम इंग्लैंड), राहुल द्रविड़ (602 रन, 2000-01, बनाम इंग्लैंड), राहुल द्रविड़ (619 रन, 2003-04, बनाम ऑस्ट्रेलिया) और संजय मांजरेकर (569 रन, 1989-1990, बनाम पाकिस्तान) भी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 500 से अधिक रन बना चुके हैं.

कौन तोड़ेगा गूच के इस रिकॉर्ड को?
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं. उन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 125.33 की औसत और तीन शतकों की मदद से से 752 रन बनाए थे. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं. उन्होंने 2004-05 के पाकिस्तान दौरे के दौरान 544 रन बनाए थे. उनके अलावा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण (503 रन, 2000-2001, बनाम ऑस्ट्रेलिया) और सौरव गांगुली (534 रन, 2007-2008, बनाम पाकिस्तान) यह कारनामा कर चुके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 16 से 20 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय प्रशंसकों को जहां एक बार फिर विराट से शतक की उम्मीद है वहीं उनसे गावस्कर के इस 45 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की आस भी.

Share This News :