Homeदेश विदेश ,व्यापार ,slider news,
नोट के लिए अब कतार में नहीं, घर बैठे ऑर्डर करें, स्नैपडील दे जाएगी पैसे!

नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए ई कामर्स कंपनी स्नैपडील ने नई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। स्नैपडील अब ‘कैश एट होम’ शुरू करने जा रही है। इसके तहत 2000 रुपये का ऑर्डर कर इतनी राशि घर मंगवा सकेंगे।

स्नैपडील के सह संस्थापक रोहित बंसल ने एक बयान में कहा है कि नकदी संकट से जूझ रहे ग्राहकों की मदद के लिए कंपनी ने यह पहल की है। कंपनी ‘कैश आन डिलीवरी’ के जरिए मिलने वाली नकदी का इस्तेमाल इस सेवा के तहत राशि देने के लिए करेगी। कंपनी इस सेवा के लिए एक रुपये का सुविधा शुल्क लेगी, जिसका भुगतान डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकेगा। इसके लिए किसी भी बैंक का एटीएम इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालांकि बताया जा रहा कि अभी यह सुविधा चुनिंदा शहरों में ही शुरू की गई है। बाद में इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है। कंपनी की यह नई पहल उन लोगों के लिए बेहद राहत भरा होगा, जो घंटों लाइन में लगकर पैसे निकाल रहे हैं।

Share This News :