Homeदेश विदेश ,व्यापार ,slider news,
शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल:सेंसेक्स 600,निफ्टी में 188 अंकों की बढ़त

देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। होली के अवकाश के बाद मंगलवार को खुले शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को भारी तेजी का रुख है। सेंसेक्स रिकॉर्ड 615 अंकों की बढ़त के साथ खुला और निफ्टी में 188 की बढ़त देखने को मिली। वहीं मंगलवार को कारोबार में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे मजबूत होकर 66.18 पर पहुंचा।

मंगलवार को सेंसेक्स 615 अंकों की बढ़त के साथ 29591.93 के साथ खुला और इसमें 2.12 प्रतिशत का कारोबार हुआ। वहीं निफ्टी 188 अंकों की बढ़त के साथ 9,122 पर खुला और उसमें 2.10 का कारोबार हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 491 अंकों की तेजी के साथ 29,437.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 157.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,091.65 पर खुला।

जानकारों का कहना है कि मार्किट के नजरिए से देखा जाए तो पांच राज्यों के नतीजों के बाद लग रहा है कि 2019 में आम चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इतना ही नहीं पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद राज्यसभा में भी बीजेपी के सदस्यों की संख्या में इजाफा होगा।

Share This News :