Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
श्योपुर में उफनते नाले को पार करते समय यात्रियों से भरी बस पलटी, मची अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते श्योपुर जिले में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच, शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस उफनते हुए नाले को पार करते समय पलट गई। यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। हालांकि, कुछ यात्रियों की बहने की आशंका है। इस घटना के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। 

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के ऊपंचा गांव के पास शनिवार को एक बस चालक की बड़ी लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा देखने को मिला। चालक ने जब यात्रियों से भरी बस को उफनते हुए नाले से पार कराना चाहा तो बस अनियंत्रित होकर नाले में ही पलट गई। बस पलटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला गया।

Share This News :