Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
सिंधिया के बुलावे पर पहली बार 400 कमरे वाले महल में जाएंगे अमित शाह, जानें इसके पीछे की राजनीति

ग्वालियर : देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को पहली बार ग्वालियर में आ रहे हैं। इसको लेकर जोर शोर की तैयारियां चल रही हैं। शाह के कार्यक्रम को लेकर सिंधिया ने कमान अपने हाथ में ले ली है। 400 कमरे वाले जयविलास पैलेस में ही ऐतिहासिक चांदी की ट्रेन रखी हुई है।

इस दौरे में सबसे खास बात यह है कि अमित शाह पहली बार सिंधिया के महल जयविलास पैलेस में जाएंगे। इसको लेकर सिंधिया के महल जयविलास पैलेस में उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यही कारण है कि सिंधिया कार्यक्रम से दो दिन पहले ग्वालियर आ रहे हैं। वह शाह के दौरे को लेकर तैयारियों का मिनट-टू-मिनट जायजा लेंगेअमित शाह ग्वालियर में राजमाता विजय राजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के लिए मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। लेकिन सबसे खास बात यह है कि शाह इस कार्यक्रम के दौरान सिंधिया के महल जयविलास पैलेस की जाएंगे। जहां बताया जा रहा है कि शाह सिंधिया के महल जयविलास पैलेस में डेढ़ घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान सिंधिया मेहमान के रूप में अमित शाह की मेजबानी करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान सिंधिया का पूरा परिवार शाह के स्वागत के लिए उनका इंतजार करेगा।बता दें, ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से बीजेपी में शामिल हुए हैं, उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह से लगातार नजदीकियां बढ़ाने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि शाह के सिंधिया के महल में जाना बाकी बीजेपी पार्टी में विरोधियों की सांसे थमी हुई हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी देखा जा रहा है कि सिंधिया आगामी लोकसभा के लिए ग्वालियर से चुनाव लड़ने का मूड बना रहे हैं। यही कारण है कि सबसे ज्यादा वह इस समय ग्वालियर में एक्टिव दिखाई देते हैं।।

Share This News :