Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
सहारा डायरी पर बोलीं शीला दीक्षित- कौन सी डायरी, कैसी डायरी, मुझे कुछ याद नहीं

जिस सहारा डायरी के पन्नों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आ रहे थे उसी डायरी के पन्ने में दिल्ली की पूर्व सीएम और यूपी में इस बार कांग्रेस की ओर से सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित का नाम आने को लेकर कांग्रेस अब खुद ही घिरी हुई नजर आ रही है.

 

आज तक के साथ खास बातचीत में शीला दीक्षित ने साफ तौर पर सहारा डायरी के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया. शीला दीक्षित ने कहा- मुझे इस पर कोई कमेंट नहीं करना है. मुझे याद नहीं आ रहा इस बारे में कुछ. मेरा कोई लेना-देना नहीं है. कौन सी डायरी किसकी डायरी. मुझे नहीं पता उसमें किसने क्या लिखा, किसका नाम लिखा मुझे क्या मालूम. बस मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना. मेरा नाम मत घसीटिए.

कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरने के लिए लगाए थे आरोप
दरअसल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 'सहारा डायरी' से जुड़ी एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें दिखाया गया था कि गुजरात का सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी ने सहारा समूह से 40 करोड़ रुपये की 'रिश्वत' ली थी. हालांकि इससे कांग्रेस ही सवालों में घिर गई, क्योंकि साल 2014 की इस कथित लिस्ट में जिस तरह गुजरात के तत्कत सीएम का जिक्र है, उसी दिल्ली की तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित के नाम के आगे भी एक करोड़ रुपये देने की बात लिखी है.

एमपी और छत्तीसगढ़ के सीएम का भी नाम
शीला दीक्षित दिसंबर 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं और इस कथित लिस्ट में उन्हें सितंबर 2013 में एक करोड़ रुपये नगद देने की बात लिखी गई है. इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी और शीला दीक्षित के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को भी पैसे देने की बात का जिक्र है.

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर सहारा से रिश्ववत लेने का आरोप लगाते रहे है. हालांकि अब उसी मामले में कांग्रेस नेता एवं यूपी चुनाव के लिए पार्टी की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित का नाम आने से उनका प्रहार को कुंद जरूर कर देगी.

Share This News :