Homeखेल ,
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ,:जिस पिच पर बवाल, उसे बनाने वाले ने कहा-40 साल से बना रहा हूं

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पहले 2 दिन में ही 30 विकेट गिर गए और तीसरे दिन भारत बुरी तरह हार गया। इसके लिए पिच पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है लेकिन कुछ प्रशंसक पहले बैटिंग करने के फैसले से भी नाखुश नजर आए। टर्निंग विकेट के कारण जब पहले ही दिन से ऑस्ट्रेलियन स्पिनर बल्लेबाजों पर हावी हुए तो पिच को लेकर दुनियाभर में हल्ला मच गया। एक-एक कर इंडिया टीम पवेलियन लौटती रही। सोशल मीडिया पर लोगों ने पिच को लेकर जमकर मीम्स बनाए और वायरल किए।

15 दिन में कोई टेस्ट पिच तैयार नहीं होती, इस बात में कितना दम?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच पहले हिमाचल के धर्मशाला में होने वाला था। वहां मैदान तैयार नहीं होने का कारण बीसीसीआई ने 13 फरवरी को मैच इंदौर शिफ्ट कर दिया। तब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारतीय स्पिनरों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया है। हालांकि, तब उनके आरोपों को भारतीय खिलाड़ियों ने खारिज कर दिया और कहा कि होलकर की पिच पर हाई स्कोरिंग मैच रहे हैं।

हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी में तेज गेंदबाजों ने इसी पिच पर कई विकेट लिए हैं। मैच में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आशंका सही साबित हुई और मुश्किलें इंडिया टीम की बढ़ गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों का ऐसा जादू चला कि शुरुआती एक घंटे में ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

एक मीडिया रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से कहा गया है कि 13 फरवरी को इंदौर को मैच मिला जबकि फरवरी में यहां रणजी के मैच ही होते रहे। 1 मार्च को इंटरनेशनल टेस्ट मैच होना था, ऐसे में पिच को तैयार करने का पर्याप्त समय नहीं मिला। एक पिच एक्सपर्ट ने गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर मीडिया से कहा, 'एक टेस्ट विकेट तैयार करने के लिए कम से कम एक महीना लगता है। पिच को भी आराम चाहिए होता है। इस मामले में रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल और इस मैच के बीच दो हफ्ते का भी समय नहीं था। इससे पहले यहां पिछले महीने भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे खेला गया था।'

जैसा क्यूरेटर को बोला होगा, उसने करके दे दिया
बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले का कहना है कि इंदौर का विकेट कभी टर्निंग विकेट नहीं रहा है, फेयर विकेट रहा है, फास्ट बॉलर को भी विकेट मिले हैं। रणजी मैच के रिकॉर्ड हमारे सामने हैं। हमारे यहां लाल मिट्‌टी, काली मिट्‌टी और दोनों मिक्स वाले भी विकेट हैं। अभी मैच काली मिट्‌टी की पिच पर हो रहा है। ये वाला विकेट जरूर टर्निंग विकेट है। क्यूरेटर को जैसा बोला होगा, वो करके उसने दे दिया। उसको फ्री हैंड छोड़ देते तो वो बढ़िया विकेट बनाकर देता।

मैच रैफरी ने पिच को खराब माना

जिस बात का डर था आखिरकार वही हुआ। आईसीसी के मैच रैफरी ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की पिच को खराब (poor) करार दिया है। शुक्रवार को मैच रैफरी ने आईसीसी को दी गई मैच रिपोर्ट में होलकर स्टेडियम की टेस्ट पिच को 3 डिमेरिट अंक दिए हैं। अब बीसीसीआई के पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है। पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत "खराब" माना है। ICC मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के परामर्श के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी।

Share This News :