Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
किसके कंधो पर होगी कमान? बीजेपी की टिकट के लिए दावेदारों में बढ़ रहा सस्पेंस!

साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की वैतरणी पार करने बीजेपी अपने उम्मीदवारों की कैटेगिरी तैयार करने जुट गई हैं। खबर है कि गुपचुप तरीके से अभी से लिस्टिंग हो रही है। लेकिन सवाल टिकट फाइनल का भी है कि इसकी कमान किन कंधो पर होगी?बीजेपी के स्थापना दिवस की धूम के बीच एमपी के आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में जिताऊ चेहरे कौन होंगे और टिकट वितरण का क्राइटेरिया क्या रहेगा? इस पर चर्चा तेज हो गई है। पहली बार चुनाव लड़ने का सपना संजोए कई नेताओं के अलावा वर्तमान एमएलए मंत्री भी लाइन में हैं।राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक यह बात क्लीयर हो चुकी है, कि इस बार भी पूरा चुनाव सिर्फ और सिर्फ सीएम शिवराज सिंह चौहान के फेस पर ही होगा। जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों और पीएम मोदी का नारा शामिल रहेगा। ताकि मिशन 2024 तक बीजेपी के पक्ष में माहौल बरक़रार रहे। बड़ी बात टिकट बंटवारे की है। किस पैटर्न और किन बंगलों से होती हुई लिस्ट फाइनल होगी? पार्टी क्या पहले की तरह के इतिहास को दोहराएगी कि दिग्गज और प्रदेश में दबदबा रखने वाले तय करे? यदि ऐसा नहीं तो फिर फाइनल अथोरिटी कौन होगा?

Share This News :