Homeवायरल न्यूज़,
शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश से बना शुभ राजयोग, इन राशियों को होगा फायदा

हिंदू ज्योतिष के मुताबिक नवग्रह एक निश्चित अवधि के बाद जब राशि परिवर्तन करते हैं तो अलग-अलग राशि में विचरण के दौरान कई शुभ योगों का निर्माण होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में गोचर आज 6 अप्रैल 2023 को सुबह 10.50 मिनट पर हो चुका है। शुक्र गोचर के कारण मालव्य राजयोग का निर्माण हो चुका है और यह मालव्य योग 3 राशियों के लिए काफी शुभ रहेगा -

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए मालव्य राजयोग शुभ समाचार लेकर आएगा। परिवार में खुशियां आएंगी और यश-कीर्ति की प्राप्ति होगी। जातक के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर नए काम के अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी नए संपर्क मिल सकते हैं। परिवार की आय में बढ़ोतरी होगी।
वृश्चिक राशि
मालव्य राजयोग के चलते वृश्चिक राशि के जातकों को बंपर लाभ हो सकता है। आकस्मिक धन लाभ, यात्रा में सफलता मिल सकती है। नए व्यापारिक समझौते हो सकते हैं। मालव्य योग के चलते स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। जातकों को अपने भाई बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रेम बढ़ेगा। शुक्र गोचर की अवधि में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए भी मालव्य राजयोग फायदेमंद होगा। कार्यक्षेत्र और कारोबार में अच्छी उन्नति प्राप्त होगी। बेरोजगारों के जल्द ही नौकरी के नए और अच्छे अवसर मिलेंगे। मालव्य योग की अवधि में जीवनसाथी की तरक्की और धन लाभ हो सकता है। जातकों को उन्नति के नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं।

Share This News :