Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी दक्षिणा और कही यह बड़ी बात

बागेश्वर धाम वाले बाबा मंच पर पहंचे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री पंडाल में मौजूद भीड़ से लोगों को बुलाया और उनकी अर्जी सुनी। दोपहर सवा तीन बजे बाबा का दिव्य दरबार समाप्त हो गया।दिव्य दरबार में पर्ची निकालकर अर्जी सुनने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुंमत कथा की शुरुआत की। बाबा तुलसीदास जी चौपाई दोहराई और सिया-राम की वंदना की। बाबा ने कहा कि अगर आप मुझे कुछ गुरु दक्षिणा देना चाहते हो तो आप कभी अपने बिहार की संस्कृति मत भूलना। यही मेरी दक्षिणा होगी। पूरे विश्व में जितनी बड़ी-बड़ी कंपनियां है वहां शीर्ष पर बिहारी बैठे हैं। यहां एक बढ़कर एक प्रतिभाशाली लोग। बिहार के लोग अगर जागृत रहेंगे तो हमें भरोसा है कि सनातन और भारतीय परंपरा पर आंच नहीं आएगी। आज से सब बिहार के वासी हनुमान जी के हो गए हैं

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं से अपील करते कहा कि भगवान हनुमान की पूजा हर मंगलवार और शनिवार करें। सब विघ्न बाधा दूर हो जाएगी। इसके बाद हनुमान जी के बीच मंत्र का जाप करने की सला दी। बाबा ने कहा कि आज से सब बिहार के वासी हनुमान जी के हो गए हैं। ईश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह बातें तब कहीं जब हाथ उठाकर लोगों ने बागेश्वर वाले धाम को लेकर समर्थन जताया। इसके बाद दोपहर 3:15 पर दिव्य दरबार समाप्त हो गया। 

Share This News :