Homeवायरल न्यूज़,
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस पार्टी न केवल तीन बार से चुनाव हार रही  है,ब्लकि दो बार तीसरे नम्बर पर भी रही है .कांग्रेस पार्टी इस तरह लगातार हार रही सीटों पर फोकस कर रही है और पूरी प्लानिंग के साथ चुनावी जमावट करने के साथ सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवार तय करेगी .बहीं इस सीट पर बसपा का भी जोर रहता है .२००८ से २०१८ के बीच बसपा एक बार चुनाव जीती है और एक बार दूसरे ब तीसरे स्थान  पर रही है .वर्ष २०१८ के विधानसभा चुनाव में बसपा के साहब सिंह गुर्जर ने भाजपा के भारत सिंह कुशवाह को कड़ी टक्कर दी और मात्र १५७७ वोट के अंतर से चुनाव हार गए थे .इस चुनाव में मदन कुशवाह ने बसपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा और चुनाव लड़े और तीसरे स्थान पर रहे .भारत सिंह कुशवाह भाजपा से लगातार दो चुनाव जीत चुके हैं .अब हैट्रिक लगा पाएंगे या नहीं .यह तो आने बाला समय ही तय करेगा .मगर इतना तय है की भाजपा भारत सिंह पर ही २०२३ में दाव लगाएगी .जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है तो फिल्ड में साहब सिंह गुर्जर पार्टी के सभी कार्यक्रम पूरी ताकत के साथ कर रहे हैं . साहब सिंह गुर्जर ने वर्ष २०१८ में चुनाव हरने के बाद बसपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी  में वापसी लोकसभा चुनाव के दौरान की .इस सीट पर दलित समज ,गुर्जर और कुशवाह समाज का दवदवा है .चूँकि अब मदन  कुशवाह भाजपा में आ गए  हैं ,ऐसे में भारत सिंह कुस्बाह के सामने वोट बिभाजन का संकट ख़त्म हो गया है .मगर राजनीती है कुछ कहा नहीं जा सकता मदन कुशवाह फिर बसपा में न चले जाएँ ,क्योंकि बे चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं . ऊंट किस करवट बैठेगा अभी कहना मुश्किल है .

इस विधानसभा के चुनाव नतीजों पर एक नजर
> वर्ष २०१८ के विधानसभा चुनाव में भाजपा और बसपा के बीच कांटे का मुकाबला हुआ .भाजपा के भारत सिंह कुशवाह ने बसपा उम्मीदवार साहब सिंह गुर्जर को १५७७ वोट के अंतर से हराया था .भारत सिंह कुशवाह को ५१०३३ और बसपा के साहब सिंह गुर्जर को ४९५१६ वोट मिलर थे .जबकि कांग्रेस के मदन कुशवाह को ३८१९९ वोट मिले और तीसरे स्थान पर रहे .बहुजन संघर्ष दल का गठन करने बाले फूल सिंह वरैया चौथे नंबर पर रहे .

वर्ष २०१३ के विधानसभा चुनाव में एक फिर भाजपा के भारत सिंह कुशवाह ने बाजी मारी और कांग्रेस के रामसेवक बाबूजी को ११हजार ९३८ वोटों के अंतर् से हराया था .कुशवाह को ४७९४४ और बाबूजी को ३६००६ वोट मिले थे .जबकि बसपा के मदन कुशवाह को १६१९१ व् निर्दलीय हेमंत पटेल को १२३९६ वोट मिले .इनका वोट प्रतिशत क्रमश ३९ ,२९ , १३ और १० रहा था ,
वर्ष २००८ के बिधान सभा चुनाव में बसपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा को हराया और कांग्रेस तीसरे नम्बर पर चली गई .बसपा के मदन कुशवाह ने भाजपा के महेंद्र सिंह यादव को ९७७७के बड़े अंतर से हराया था.कुशवाह को २९६०८ और यादव को १९८३१ वोट मिले थे ,जबकि कांग्रेस के रामवरन सिंह गुर्जर को १८६२७ वोट मिले थे. इनका वोट प्रतिशत क्रमश ३३,२२ और २१ रहा था .

Share This News :