Homeवायरल न्यूज़,
दिमनी बिधानसभा

मुरैना जिले की दिमनी बिधानसभा में वर्ष २००८ से बाहुबलियों का जोर रहा है .इससे पहले यह सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित थी .इस सीट पर दल-बदलकर चुनाव मैंदान  में उम्मीदवार बाजी मारते रहे हैं .हांलाकि वर्ष २०२० में हुए उपचुनाव में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा से चुनाव लड़े गिर्राज दंडोतिया को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था .उपचुनाव में वर्ष २०१८ के मुकाबले कांग्रेस का वोट २० प्रतिशत बड़ा ,जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा .उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर भिन्डोसा २६ हजार से अधिक मतों से जीत हांसिल की और मतदाताओं ने इस सीट पर भी दल -बदलू उम्मीदवार को नकार दिया था .जबकि भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में पूरी सरकार और तमाम दिगज्ज नेता मोर्चा संभाले हुए थे .इसके बावजूद भाजपा की करारी हार हुई .अब इस साल के अंत में होने बाले बिधानसभा चुनाव की राजनितिक दलों ने विसात बिछाना शुरू कर दिया है .ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या भाजपा गिर्राज दंडोतिया पर दाव लगाएगी ,तब जबकि बसपा ने वलबीर दंडोतिया को अपना उम्मीदवार घोसित कर दिया है .

वलबीर दंडोतिया के बसपा उम्मीदवार बनने से गिर्राज पर संकट के बादल : कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने बालों की फेहरिश्त में गिर्राज दंडोतिया का नाम भी था .उप चुनाव में भाजपा  से टिकिट मिला और बुरी तरह हार गए .इसके बाद भी उपचुनाव हारे नेताओं को निगम मंडलों में नियुक्त कर सरकार ने मंत्री का दर्जा दे दिया ,जिसमें गिर्राज दंडोतिया को भी मंत्री का दर्जा मिला .अब चुनाव सामने है और उपचुनाव हारे नेता फिर टिकिट मांग रहे हैं .लेकिन भाजपा के रणनीतिकार छत्रपों का कहना है की टिकिट बार ,बार दें इसका भाजपा ने पट्टा नहीं दिया है . मगर अपने पट्ठों को टिकिट दिलाने के लिए हर हथकंडा नेता अपना रहे हैं. जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है तो बिधायक रविंद्र सिंह तोमर ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे . बहीं बसपा ने भी अपना उम्मीदवार तय कर दिया है .बलवीर दंडोतिया २०१३ में बसपा से चुनाव जीत चुके हैं . 

पिछले चुनाव नतीजे इस तरह रहे
> वर्ष २०२० के उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा को २६ हजार ४६७ वोटों के बड़े अंतर से हराया था और २० प्रतिशा वोटबैंक में बढ़ोतरी की .कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर भिडोसा को ७२ हजार ४४५ वोट मिले थे और भाजपा के गिर्राज दंडोतिया को ४५ हजार ९७८ वोट मिले थे .जबकि बसपा के राजेंद्र सिंह कंसाना को १० हजार ३३७ वोट मिले थे .इनका वोट प्रतिशत क्रमश ५४. ७४, ३४.७४ , ७.८१ रहा था .
>वर्ष २०१८ के बिधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को भाजपा से छीनकर जीत दर्ज की थी . कांग्रेस गिर्राज दंडोतिया ने भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर को १८ हजार ४७७ वोट से हराया था .दंडोतिया को ६९ हजार ५९७ और भाजपा तोमर को ५१ हजार १२० वोट मिले थे ,जबकि बसपा के छतर सिंह तोमर को १४ हजार ४५६ वोट मिले थे .इनका वोट प्रतिशत क्रमश ४९ ,३६ ,और १० रहा था .

> वर्ष २०१३ में हुए बिधानसभा चुनाव में बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया को ४४०१८ ,कांग्रेस के रविंद्र तोमर भिडोसा को ४२६१२ और भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर को ३३३०८ वोट मिले और भाजपा तीसरे स्थान पर जाकर सिमट गई थी .बसपा ने इस सीट पर २१०६ वोट से जीत हांसिल की थी .इनका वोट प्रतिशत क्रमश ३६, ३४ ,२७ रहा था .
> वर्ष २००८ के बिधानसभा चुनाव में भाजपा मामूली अंतर् यानि २५६ वोट से जीती थी .भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर २४ हजार ७७७ ,बसपा के रविंद्र सिंह तोमर को २४ हजार ५५१ वोट मिले थे और कांग्रेस के गिर्राज दंडोतिया को २२हजार ४७० वोट मिले थे .इनका वोट प्रतिशत क्रमश २७ २६ २४ रहा था .

Share This News :