Homeवायरल न्यूज़,
मुरैना जिले की सुमावली

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में ४३ साल से कोई ब्राह्मण उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है.सामान्य वर्ग से तीन बार सिकरवार परिवार ने चुनाव  जीता है और १९७७ में एक वार जहार सिंह शर्मा ने जीत दर्ज की .इस सीट पर पिछड़ा वर्ग का दवदवा तहा है .एदल सिंह कंसाना ने बसपा , भाजपा और कांग्रेस से कुल सात चुनाव लड़े और चार  जीते है.बर्ष १९९३ और १९९८ में बसपा से जीते ,इस दौरान वे कांग्रेस में चले गए और बर्ष २००३ में कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़े और हार गए.गजराराज सिंह सिकरवार ने राजनैतिक पारी की शुरुआत लोकदल से की और बर्ष १९९० में पहला चुनाव जीता ,इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए .बर्ष २००३ में भाजपा के टिकिट पर जीत दर्ज की .इनके पूत सत्यपाल सिंह सिकरवार को बर्ष २०१३ में भाजपा से टिकिट मिला और चुनाव जीते .सुमावली बिधानसभा में जातीय समीकरण के चलते कोई स्थाई नेतृत्व नहीं कर पाया है .भौगोलिक दृष्टि से इस बिधानसभा का क्षेत्रफल काफी बड़ा है और चम्बल नदी के एक किनारे तक यह बिधानसभा है .इस सीट पर बसपा की अच्छी पकड़ थी ,मगर बर्ष २००३ से बसपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया है .अजब सिंह कुशवाह बसपा के टिकिट पर तीन  बार दूसरे नम्बर पर रहे थे.  बर्ष २००१८ के चुनाव बाद हुए दलबदल के दौरान अजब सिंह बसपा छोड़ कांग्रेस में चले गए और एदल सिंह कंसाना ने भाजपा का दामन थम लिया था .दल -बदल के बाद बर्ष २०२० में हुए उपचुनाव में अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़ा और भाजपा के एदल सिंह कंसाना को १० हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था .

पिछले चुनाव नतीजों पर एक नजर
>बर्ष २०२० में हुए उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाह ने भाजपा के उम्मीदवार एदल सिंह कंसाना को १० हजार ९४७ वोटों के अंतर से चुनाव हराया था. कुशवाह को ८६ हजार ९०९ और भाजपा के कंसाना को ७५ हजार ९६२ वोट मिले थे .जबकि बसपा के राहुल दंडोतिया को मात्र तीन हजार ४६८ वोट मिले थे .इनका वोट प्रतिशत क्रमश ५१ ,४५ ,और २ रहा था .
> बर्ष २०१८ में सरकार विरोधी हबा में कांग्रेस के एदल सिंह कंसाना ने भाजपा के अजब सिंह कुशवाह को १३ हजार ३१३ मतों के अंतर् से चुनाव हराया था .कंसाना को 65 हजार ४५५ और कुशवाह को ५२ हजार १४२ वोट मिले थे. जबकि बसपा के गाँधी मानवेन्द्र सिंह को ३१ हजार ३३१ वोट मुले थे . इनका वोट प्रतिशत ४१ ,३३ , २० रहा था .चौथे नम्बर पर नोटा को वोट मिले थे .

Share This News :