Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
'रावण के खानदान के लोग हैं...', सनातन पर उदयनिधि के बयान पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान के बाद बवाल मच गया है. जहां बीजेपी और संघ ने इस बयान को लेकर उदयनिधि और INDIA गठबंधन पर निशाना साधा है. तो वहीं अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रावण के खानदान का बता दिया.. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ये रावण के खानदान के लोग हैं. उन्होंने कहा, जब तक जल और सूर्य रहेगा, तब तक सनातन बना रहेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, रावण के खानदान के लोग हैं. अगर भारत में रहने वाले किसी भारतीय ने ऐसा कहा है तो उन्होंने देश में रहने वाले सभी सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है. ये राम का देश है. राम के देश में सनातन रहेगा. जब तक भूमि पर जल और सूर्य रहेगा, तब तक सनातन बना रहेगा. बहुत लोग आए, चले गए सनातन का कुछ नहीं बिगड़ा. ऐसे जानवरों को ज्यादा जवाब नहीं देना चाहिए. 

 

क्या कहा था उदयनिधि ने?

 

उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था, ''सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.''

 

उन्होंने कहा, ''सनातन क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया शब्द है. सनातन समानता और सामजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं हैं. सनातन का क्या अभिप्राय है? यह शास्वत है, जिसे बदला नहीं जा सकता, कोई सवाल नहीं कर सकता है और यही इसका मतलब है. उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बांटा.''

 

RSS-VHP ने साधा निशाना

 

संघ नेता इंद्रेश कुमार उदयनिधि के बयान पर कहा, ''अपने अपने धर्म पर चलो, दूसरे के धर्म का सम्मान करो. न कि आलोचना करो. बल्कि अच्छा ये होगा दूसरे के धर्म में दखल देने के बजाय धार्मिक कामों में भागीदारी करो.'' 

 

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान को लेकर उनपर हमला किया. वीएचपी ने कहा कि ऐसे बयानों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अगर तमिलनाडु सरकार उदयनिधि के बयान से सहमत है तो दक्षिणी राज्य मे केंद्र से लोगों के अपने धर्म का पालन करने के अधिकार की रक्षा करने की अपील की जाएगी. 

 

आलोक कुमार ने कहा, ''मैं तमिलनाडु के सीएम के बेटे और राज्य मंत्री उदयनिधि के बयान की भाषा और भावना दोनों से आश्चर्यचकित हूं. वह जिस तरह की धमकियां दे रहे हैं, उन्होंने अपनी ताकत का भी अंदाजा नहीं लगाया. ऐसी धमकियों के परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं, याद रखें कि जो 'सनातन धर्म' को नष्ट करने की बात करता है वह खुद नष्ट हो जाता है.'' उन्होंने कहा, सनातन धर्म' को मुसलमानों, मिशनरियों और अंग्रेजों से चुनौतियों का सामना करना पड़ा, फिर भी उसने जीत हासिल की. 

 

अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

 

 

गृह मंत्री अमित शाह ने उदयनिधि के बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा. अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों पर वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे समेत अन्य डीएमके नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए. 

 

अमित शाह राजस्थान में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक की और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिये सनातन धर्म को समाप्त करने की बात की है. हमारी संस्कृति, हमारे इतिहास और सनातन धर्म का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ''मनमोहन सिंह ने कहा था बजट पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, हम कहते हैं कि बजट पर पहला अधिकार गरीबों का, आदिवासियों का दलितों का और पिछडों का है. इन्होंने वोट बैंक की लालच में अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार सिद्ध कर दिया.''

 

शाह ने कहा, ''राहुल गांधी ने कहा जो हिन्दू संगठन हैं वो लश्कर ए तैयबा से भी खतरनाक है. राहुल बाबा आप हिन्दू संगठनो का (आतंकवादी संगठन) लश्कर के साथ तुलना करते हो और आपके गृहमंत्री कहते थे कि हिन्दू आतंक चल रहा है.''

Share This News :