Homeखेल ,
भारत-श्रीलंका फाइनल में बारिश की कितनी संभावना? मुकाबला धुला तो कौन बनेगा चैंपियन?

भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा। विश्व कप से पहले दोनों टीमों के पास अपनी तैयारी को अमलीजामा पहनाने का मौका है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फैंस भारत-पाकिस्तान फाइनल की उम्मीदें लगाए बैठे थे। पाकिस्तान को टूर्नामेंट जीतने का पसंदीदा माना जा रहा था।हालांकि, पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और सुपर फोर में दो मुकाबले हार कर बाहर हो गई। वहीं, श्रीलंका ने काफी प्रभावित किया। श्रीलंकाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है। उसने पिछले साल टी20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट को जीता था। अब उसके सामने सात बार की एशिया कप चैंपियंस भारत की चुनौती है। हालांकि, इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। इस साल एशिया कप हाईब्रिड फॉर्मूला पर खेला गया था। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले गए। वहीं, सुपर फोर और फाइनल समेत नौ मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होने थे। हालांकि, श्रीलंका के खाते में जितने मैच गए, उसमें से लगभग सभी मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं। ग्रुप स्टेज और सुपर फोर के मैचों को रुक-रुककर कराया गया, ओवर्स में कटौती भी हुई, जिससे फैंस का रोमांच खराब हुआ।
ग्रुप स्टेज और सुपर फोर के कुछ मुकाबलों में लगभग पूरा स्टेडियम खाली रहा। यहां तक कि घरेलू टीम श्रीलंका के मैचों में और भारत-पाकिस्तान मैच में ज्यादा दर्शक नहीं जुटे। हालांकि, श्रीलंका-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा रहा था। अब जबकि श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंच गई है, तो स्टेडियम के भरे रहने की संभावना है। हालांकि, बारिश फिर से खलल डाल सकता है।एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में रविवार को ओवरकास्ट कंडीशन रहेगा। यानी बादल छाए हुए रहेंगे। सुबह वहां कुछ हिस्सों में बारिश हुई और दोपहर में भी बारिश की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, आज कोलंबो में बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है और आंधी की संभावना 54 प्रतिशत है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे, दोपहर एक बजे, शाम छह बजे, रात आठ बजे और रात 10 बजे आंधी-तूफान आने का अनुमान है। मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा और बारिश की वजह से इसकी शुरुआत में देरी हो सकती है।

मैच के नतीजे के लिए कम से कम 20 ओवर का खेल जरूरी
मैच पूरा होने के लिए दोनों टीमों का 20-20 ओवर खेलना जरूरी है। हालांकि, जिस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था, उसी तरह एशिया कप फाइनल के लिए भी 18 सितंबर (सोमवार) को रिजर्व डे रखा गया है। अगर आज मैच पूरा नहीं हो पाता है तो सोमवार को वहीं से मैच शुरू होगा, जहां आज बारिश के कारण खत्म होगा। अंपायर्स आज पूरे ओवर कराने की कोशिश करेंगे। अगर बारिश से खेल बाधित हुआ तो कम से कम 20 ओवर का खेल कराना चाहेंगे। अगर यह भी संभव नहीं हो पाया तो मैच सोमवार को रिजर्व डे में खेला जाएगा। हालांकि, फैंस आज ही मैच के नतीजे की उम्मीद लगाए बैठे होंगे। आज रविवार है तो स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना है।

रिजर्व-डे भी धुला तो कौन होगा विजेता?
अगर रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को होने वाले मैच पर बारिश का असर पड़ता है तो कट ऑफ टाइम तक ओवर कम होने शुरू हो जाएंगे जिसके बाद मैच को रिजर्व डे में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अगर मैच रविवार को शुरू होता है और ओवर कम हो जाते हैं और फिर से बारिश के कारण मैच रुक जाता है तो रिजर्व डे में मैच उसी स्थान से शुरू होगा जहां रविवार को रुका था। अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है तो दोनों टीमें, भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। यह पहली बार नहीं होगा जब श्रीलंका में किसी बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में इस तरह का परिणाम निकलेगा। 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता के रूप में घोषित किया गया था क्योंकि फाइनल बारिश से धुल गया था।

Share This News :