Homeराज्यो से ,अपना शहर ,
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा विकास करेंगे, संजय शुक्ला ने पूछा आज तीन युवकों की मौत हुई, उसका जवाब कौन देगा

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि क्षेत्र क्रमांक एक में वे विकास पर ध्यान देंगे क्योंकि यहां पर भोजन भंडारे तो बहुत हुए लेकिन विकास नहीं हो पाया। इसके जबाव में यहीं से कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि आज शहर में आईडीए और नगर निगम की लापरवाही से तीन युवकों की मौत हो गई है। विकास की बातें करने वाले क्या इस सवाल का जवाब दे सकते हैं कि आज तक कितने अधिकारियों को इस तरह के मामलों में सजा हुई है। 

कैसे हुई तीन युवकों की मौत
सुपर कॉरिडोर पर खदान के गड्ढे में भरे हुए पानी में गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए कंडीलपुरा क्षेत्र के तीन युवा पहुंचे थे। इन तीनों युवाओं की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। इनके नाम अमन कौशल, जय्यू कौशल और अनीस वर्मा हैं। क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा महासचिव और प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने आज नाम लिए बगैर इंदौर एक के विधायक संजय शुक्ला पर निशाना साधा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पांच साल में भोजन-भंडारे तो बहुत हुए हैं लेकिन विकास नहीं हुआ। भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है। कैलाश ने कहा कि देश में पीएम मोदी, प्रदेश में शिवराज और इंदौर में महापौर भार्गव विकास का काम कर रहे हैं। हम सब मिलकर अब इस एक नंबर विधानसभा में भी विकास करेंगे। पिछले 5 सालों से विकास रुक गया था। भोजन भंडारे जरूर हो रहे हैं, लेकिन भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है। हमारा मुकाबला कौन करेगा।

 


कैलाश ने ट्वीट कर कहा कि परिजन को चार लाख रुपए की मदद
इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पानी से भरी खदान में गणपति विसर्जन करने आए पांच नाबालिक बच्चे डूब गये। जिसमें से तीन की दुखद मृत्यु का अत्यंत पीड़ादायक समाचार है। मैं अभी इंदौर में नहीं हूं, मीटिंग के लिए दिल्ली आया हूं। इस दुखद समाचार की जानकारी मिलने पर मेरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात हुई है, दिवंगत बच्चो के परिजन को 4-4 लाख रुपए की राशि देने के मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है।

शुक्ला ने कहा एक करोड़ रुपए दें, निगम और आईडीए के पुराने मामलों पर भी मांगा जवाब
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि सरकार द्वारा परिजन को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दी जाना चाहिए। इंदौर नगर निगम के लापरवाही से आज सुपर कॉरिडोर पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो परिवारों के तीन युवाओं की मौत हो गई। आज जो लोग विकास की बात कर रहे हैं वह पहले लापरवाही से होने होने वाली मौतों का जवाब दें। विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास की कमान इंदौर नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण के पास में हैं। इन दोनों में ही भाजपा के नेता बैठे हुए हैं। यह नेता किस तरह से जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं इसका अंदाजा तो इसी बात से लग जाता है कि मौत का गड्ढा खुदा हुआ था। शुक्ला ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण के पदाधिकारी तथा अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। इस तरह की लापरवाही से मौतें लगातार हो रही हैं। इन घटनाओं पर कोई सबक नहीं लिया जा रहा है। शुक्ला ने कहा कि लगातार कई बच्चों और युवाओं की जान गई लेकिन किसी भी अधिकारी पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। विकास के नाम पर हुई इन सब लापरवाही ने कई घरों के चिरागों को बुझा दिया।

इन हादसों पर मांगा जवाब
1. रामनवमी पर पटेल नगर में हुए बावड़ी हादसे को अभी तक शहर भूला नहीं है। उस हादसे में भी किसी अधिकारी, पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। 
2. इसके बाद निगम की पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में एक बच्चे की मौत हो गई थी। 
3. इसके कुछ दिन बाद प्रेस काम्प्लेक्स के गार्डन में गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। 

Share This News :