Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
एमपी की कैबिनेट में इन नेताओं को नहीं मिलेगी जगह! सीएम की तरह चौंकाने वाले हैं मंत्रिमंडल के ये नाम

भोपाल: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने शपथ ग्रहण की। मोहन यादव के साथ दो डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल ने शपथ ली है। मोहन यादव के शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि जिस तरह से राज्य में बीजेपी ने सीएम के नाम को लेकर चौंकाया था ठीक उसी तरह मंत्रिमंडल के विस्तार में भी कई चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। मध्यप्रदेश में नये सीएम चेहरे को सीएम बनाकर बीजेपी से संदेश दिया है कि इस बार मंत्रिमंडल में भी कई नए चेहरे हो सकते हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव जल्द दिल्ली का दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भी हाईकमान की सहमति के बाद होगा। बीजेपी ने इस बार कई सीनियर नेताओं को टिकट दिया है जिसके बाद ये माना जा रहा है कि उनको मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

किन चहेरों को नहीं मिलेगी जगह

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी गुजरात का फॉर्म्यूला अपना सकती है। इस हिसाब से शिवराज कैबिनेट में मंत्री रहे विधायकों के मंत्री बनने की उम्मीद कम है। हालांकि जिन दोनों नेताओं को डेप्युटी सीएम बनाया गया है वह शिवराज सिंह कैबिनेट में मंत्री थी। राजेन्द्र शुक्ल को विधानसभा चुनाव के करीब दो महीने पहले ही मंत्री बनाया गया था।

कई सीनियर मंत्री हारे

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे कई नेता चुनाव हार गए हैं। चुनाव हारने वालों में कमल पटेल, अरविंद भदौरिया, नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेता हैं। ऐसे में बीजेपी इस बार अनुभव के साथ-साथ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है।

कौन-कौन हैं दावेदार

मंत्रिमंडल के दावेदारों में सबसे पहले गोपाल भार्गव का नाम आता है। गोपाल भार्गव राज्य के सबसे सीनियर नेता हैं। भार्गव लगातार 9वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं। वहीं, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, राव उदयप्रताप, रीति पाठक, विंध्य से दिव्यराज सिंह का नाम शामिल है। मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ जातिगत संतुलन भी ध्यान में रखा जाएगा।

Share This News :