Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
स्थापना दिवस पर BJP में रिकार्ड ज्वॉइनिंग, नरोत्तम मिश्रा का दावा- इनमें 90 फीसदी कांग्रेसी नेता शामिल

मध्य प्रदेश में जारी दल बदल की राजनीति ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को परेशानी में डाल दिया है. तीन महीने पहले पूर्व बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के संयोजन में अस्तित्व में आई न्यू जॉइनिंग टोली के नेतृत्व में हर रोज बीजेपी का कुनबा बढ़ रहा है. इस दौरान लगभग हर दिन कांग्रेस का कुनबा घट रहा है. बीजेपी की जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि तीन महीने में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

3 महीने पहले बनाई गई ज्वाइनिंग टोली

अबकी बार 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी हर रणनीति पर काम कर रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की विशेष रणनीति के तहत बीते तीन महीने पहले न्यू जॉइनिंग टोली अभियान की शुरुआत की गई है. 

इस टोली का संयोजक मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया है, जबकि सह संयोजक संजय पाठक को नियुक्त किया गया है. दोनों नेताओं के नेतृत्व में हर रोज लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. 

स्थापना दिवस पर सवा लाख लोगों ने ली सदस्यता

न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि शनिवार (6 अप्रैल) को बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर 1 लाख 26 हजार लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने बताया कि जॉइनिंग टोली के तहत बूथ पर यह अभियान चलाया गया. 

पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पिछले 3 महीने में 2 लाख 58 हजार 525 लोग बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी जॉइनिंग करने वालों में 90 फीसदी कांग्रेसी नेता शामिल हैं. 

बीजेपी ने रचा इतिहास

न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बीजेपी ने जॉइनिंग का इतिहास रचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से, विकास से, उनके राष्ट्रवाद से, राम से प्रभावित होकर इन सभी ने बीजेपी की सदस्यता ली है.

Share This News :