Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
नरोत्तम मिश्रा का पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर पलटवार, बोले- उनका स्वभाव...

भाजपा के न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें झूठ बोल कर चरित्र हत्या करने वाला बताया है। इस दौरान डॉ. मिश्रा ने 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों के आंकड़े दोबारा बताए। 

डॉ. नरोत्तम मिश्रा सोमवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है। इस स्वभाव के अनुरूप ही उनकी पत्रकारवार्ता भी रही है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि इनकी एकला चलो वाली नीति है। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार काफी दिनों से चुनाव प्रचार में कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। 

आदिवासियों की उपेक्षा करती है कांग्रेस

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आदिवासी वर्ग की उपेक्षा करती है। सिंघार की बुआ जमुनादेवी का कभी सम्मान नहीं हुआ। वे खुद कहती थीं, वो दिग्विजय सिंह की भट्टी में तप रही हैं।

जिसके चेले हैं उन्हें हिंदी नहीं आती

नरोत्तम ने पीसीसी चीफ द्वारा एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या पर कहा कि पटवारी ने जितनी संख्या बताई है। इतने लोग तो एक दिन में कांग्रेस के पूर्व विधायक दीपक सक्सेना छिंदवाड़ा से लेकर आए थे। ये जिसके चेले हैं उन्हें सही से हिंदी नहीं आती, इन्हें गिनती नहीं आती। अगर ये कमलनाथ से पूछ लेते तो कमलनाथ ही बता देते कि छिंदवाड़ा से कितने लोग भाजपा में आए हैं। 

ऐप पर देख सकते हैं संख्या

उन्होंने बताया कि 47179 बूथों पर 6 अप्रैल को 282242 सदस्य भाजपा के बने हैं। इन सबकी विधानसभा वार सूची उपलब्ध है। इसे भाजपा के ऐप पर भी देख सकते हैं। मिश्रा ने कहा कि जॉइनिंग का यह क्रम जारी रहेगा। जितनी संख्या उन्होंने कल बताई थी। उतने तो विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्य के मंत्री पूर्व सांसद, महापौर, पूर्व महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य, पूर्व सदस्य, नगर निगम के पार्षद, पूर्व पार्षद यही इतनी बड़ी संख्या है जो उनके झूठ को उजागर कर देगी।

Share This News :