Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार भी होंगे शामिल

अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए दिल्ली में गुरुवार को सभी राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक करेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भाग लेंगे। बैठक में मिलने वाले दिशानिर्देश के अनुसार प्रदेश कांग्रेस द्वारा कार्य योजना बनाई जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुरू की तैयारी

मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसे देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तैयारी प्रारंभ की दी है। सभी अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक कर सबको पार्टी के पक्ष में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्र चिन्हित करके काम करने के लिए कहा है। वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी जल्द किया जाएगा ताकि संगठन का काम सुचारू रूप से संचालित हो सके। प्रदेश कार्यकारिणी भंग होने के कारण अभी वे ही पदाधिकारी काम कर रहे हैं, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकृत किया है।

Share This News :