Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
भारी बर्फबारी के बीच पहाड़ों पर बर्फीले तूफान का अलर्ट, दिल्ली में भी कड़ाके वाली ठंड

नए साल पर सारी दुनिया मौसम के सफेद जादू की गिरफ्त में है. जनवरी में भारी बर्फबारी भारत के कई इलाकों में सफेद चादर सी बिछ गई है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के पहाडों पर बर्फबारी ने सैलानियों की खुशी दोगुनी कर दी है. हालांकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मौसम विभाग ने रविवार को बर्फीले तूफान का अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम के इस सफेद जादू का असर सबसे ज्यादा पहाड़ी इलाकों में हुआ है. पहाड़ पर बर्फ ही बर्फ है तो मैदानी इलाकों में ये बर्फ पिघल कर पानी हो गई है.

शिमला में दूर-दूर तक बर्फ ही बर्फ है. पहाड़ की चोटियों से लेकर सड़कों तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. कुछ ऐसा ही नजारा मनाली का भी है. 24 घंटे से ज्यादा समय से यहां बर्फबारी हो रही है.

पहाड़ों पर बर्फबारी से जहां सैलानी खुश हैं. वहीं हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में ये बर्फबारी लोगों के लिए आफत लेकर आई. मनाली में भारी बर्फबारी में सैकडों सैलानी घंटो रास्ते में फंसे रहे और जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे लगातार दूसरे दिन बंद रहा.

दिल्ली में भी बढ़ी ठंड
वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ने अगड़ाई ली है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई. बारिश और बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा था. शुक्रवार की शाम से ही हवाओं की गति में तेजी आ गई, जिससे ठंडक भी बढ़ गई. राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो पारा अभी और गिरेगा. अगले हफ्ते 3 डिग्री तक पारा गिरने की संभावना है. शुक्रवार रात हुई बारिश के चलते शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम इलाकों में शीत लहर चली. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले हफ्ते लगातार तीन से चार दिन अभी इसी तरीके से आसमान में बादल छाए रहेंगे और सूरज दिखाई नहीं देगा.

 

Share This News :