Homeदेश विदेश ,खास खबरे,slider news,
यूपी में महागठबंधन की रूपरेखा तैयार, अखिलेश आज करेंगे एलान

समाजवादी पार्टी के नए सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार देर शाम कांग्रेस, रालोद और अन्य दलों के साथ महागठबंधन की रूपरेखा फाइनल कर ली.

चर्चा है कि अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों की सूची भी तैयार कर ली है. बुधवार को अखिलेश महागठबंधन और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे.

अखिलेश यादव ने महागठबंधन को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव से करीब दो घंटे मीटिंग की. इस मीटिंग में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटें और गठबंधन के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बात हुई.

बताया जा रहा है कि रामगोपाल ने अखिलेश को कुछ छोटे दलों से हुई बातचीत और उनकी मांगों से अवगत करवाया. इतना ही नहीं, दोनों ने प्रत्याशियों के नामों पर भी विचार-विमर्श किया. दोनों में इस बात पर भी सहमति बनी कि प्रत्याशी अपना नामांकन 21 जनवरी से करेंगे ताकि गठबंधन की सभी औपचारिकता भी तब तक पूरी हो जाए.

सपा पूर्व में घोषित 237 प्रत्याशियों में से कई बदलाव कर सकती है. इतना ही नहीं कुछ मौजूदा विधयाकों के भी टिकट कट सकते हैं. गठबंधन होने के बाद कई सीटों से प्रत्याशियों के नाम भी वापस होंगे.

कांग्रेस को 89 और रालोद के लिए 20 सीटें!

महागठबंधन का जो फ़ॉर्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक अखिलेश यादव कांग्रेस के लिए 89 सीट और अजित सिंह की रालोद के लिए 20 सीट छोड़ेंगे. इतना ही नहीं पीस पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा होगी. लिहाजा उसे भी कुछ सीट दी जाएगी.

यूपी में सात चरणों में चुनाव

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंध के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.

ये होंगे मुद्दे

इस बार उत्तर प्रदेश चुनावों में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और विकास का मुद्दा प्रमुख रहने वाला है. जहां एक ओर बीजेपी और बसपा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार को घेर रही हैं, वहीँ विपक्ष नोटबंदी के फैसले को भी चुनावी मुद्दा बना रहा है.

यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पिछले चुनावों में बसपा को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं.

Share This News :