Homeदेश विदेश ,खास खबरे,slider news,
Air India की एयर होस्टेस ने नहीं मानी बात, तो भुगतना पड़ा ये अंजाम

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने 57 केबिन क्रू मेंबर को विमान में काम करने से मना कर दिया है। दरअसल इसका कारण क्रू मेंबर्स का ओवरवेट होना है। क्रू मेंबर को एयर इंडिया ने वजन कम करने की चेतावनी थी। इसके बावजूद ये सभी कर्मचारी अपना वजन कम करने में नाकाम रहे। इसके बाद इन्हें विमान में काम करने से मना कर दिया गया। इन सभी कर्मचारियों को ग्राउंड जॉब दी गई है। जिन 57 कर्मचारियों को हटाया गया है उनमें से अधिकतर एयरहोस्टेस हैं।

ये सभी क्रू मेंबर बॉडी मास इंडेक्स (वजन, और लंबाई के अनुपात) के तय मानक से अधिक थे। इन सभी क्रू मेंबर को वजन कम करने की डेड लाइन दी गईं थी। लेकिन ये उसे पूरा नहीं कर पाए। जिसके बाद पिछले महीने इन सभी क्रू मेंबर को एयरपोर्ट की नौकरी में भेज दिया गया। ग्राउंड जॉब में भेजे जाने के चलते इन सभी कर्मचारियों के फ्लाईंग अलाउंस (35000 से 50000) को उनके वेतन से कम कर दिया गया है।

इन सभी ओवरवेट केबिन क्रू को 6 महीने के लिए अस्थाई रूप से अनफिट घोषित कर दिया गया है। अगर 18 महीने बाद भी बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) के मापदंडों से मेल नहीं खाते हैं तो वे स्थायी रूप से अयोग्य करार कर दिए जाएंगे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दो साल पहले केबिन क्रू के वजन, दृष्टि और सुनने की क्षमता के लिए सख्त नियमों की शुरुआत की थी।

Share This News :