Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
वोट के लिए सपा प्रत्याशी ने खुद को मारे जूते, डीएम ने दिए केस दर्ज करने के आदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता से वोट पाने के लिए उम्मीदवार किस हद तक जा सकते हैं, इसका नजारा शनिवार को बुलंदशहर में देखने को मिला, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार ने जनता के सामने खुद के सिर पर जूते मारे.

बुलंदशहर में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी ने एक सभा के दौरान अपने ही जूते को सिर पर मारा और माफी मांगी. à¤¯à¤¹à¥€ नहीं, आचार संहिता और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए जाति-बिरादरी के नाम पर वोट मांगे. इस बीच प्रत्याशी अपने ही जूते से अपना सिर पीटकर अपनी पुरानी गलतियों की माफी मांगते नजर आए. फिलहाल मामले को लेकर जिलाधिकारी ने सपा प्रत्याशी के विरुद्ध केस दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.

बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र के भूड़ चौराहे पर हुई सभा में झोली फैलाकर जाति-बिरादरी के नाम पर वोटों की भीख मांग रहे सपा प्रत्याशी सुजात आलम हैं, जो वोट मांगते समय सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के उन आदेशों को भूल गए, जिनमें जाति-बिरादरी व धर्म के नाम पर वोट मांगने पर रोक लगा दी गई थी.

लेकिन ये नेता जी यहीं नहीं रुके और लोगों के बीच में मंच पर ही अपना जूता निकालकर अपने ही सिर पर जूता मारकर अपनी पुरानी गलतियों पर माफी मांगते हुए सिर्फ इसीलिए नजर आए ताकि वो अपनी बिरादरी के लोगों में पैठ जमा सकें.

सपा नेता सुजात आलम को कार्यालय का उद्घाटन करना था, इसके लिए उन्होंने रोड शो निकालकर एनएच-91 भी जाम कर डाला. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने वीडियोग्राफी की है. डीएम ने वीडियो की जांच कर सपा प्रत्याशी के विरुद्ध केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Share This News :