Homeखेल ,
सेरेना विलियम्स ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, बड़ी बहन वीनस को हराया

अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल का खिताब जीत लिया है. बड़ी बहन वीनस विलियम्स को लगातार सेट में 6-4, 6-4 से हराकर सेरेना ने यह खिताब अपने नाम किया. दोनों बहनें अब तक नौ बार ग्रैंड स्लैम मुकाबले के फाइनल में भीड़ चुकी हैं, जिसमें सात बार सेरेना तो दो बार वीनस जीती हैं.

इस जीत के साथ सेरेना दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई है.

सेरेना का यह 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब है, जो इस अब तक के टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा है.

इससे पहले, सेरेना ने सेमीफ़ाइनल में मिरजाना लुसिच-बारोनी को सिर्फ 50 मिनट में 6-2, 6-1 से पराजित किया था, जबकि उनकी बड़ी बहन वीनस ने कोको वांदेवेघे को 6-7, 6-2, 6-3 से मात देकर फ़ाइनल में जगह पक्की की थी.

2009 के बाद वीनस पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुंची हैं.

दोनों बहनें आठ साल बाद फ़ाइनल में आमने-सामने थी. ग्रैंड स्लैम फाइनल में सेरेना और वीनस के बीच ये नौवीं टक्कर थी.

7वीं बार बनी हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन की मलिका

35 साल की सेरेना विलियम्स अब तक 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने 2003, 2005, 2007, 2009, 2010 और 2015 में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किए. इसके अलावा वह फ्रेंच ओपन का खिताब 2002, 2013, 2015 में, जबकि विंबलडन का 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016 में और यूएस ओपन का खिताब 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014 में जीत चुकी हैं.

बहनों के बीच मुकाबले में सात बार सेरेना तो दो बार वीनस ने मारी बाजी

अमेरिका की बहनें सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स में अबतक नौ फाइनल मुकाबले हो चुके हैं. इन मुकाबलों में सात बार सेरेना ने जीत दर्ज की है, जबकि दो बार वीनस ने बहन को हराकर खिताब क्ब्जाया है.

1. 2001 में यूएस ओपन फाइनल में वीनस ने सेरेना को 6-2, 6-4 से हराया था.

2. 2002 के फ्रेंच ओपन फाइनल में सेरेना ने वीनस को 7-5, 6-3 से हराया था.

3. 2002 में विंबलडन फाइनल में सेरेना ने वीनस को 7-6(4), 6-3 से हराया था.

4. 2002 में यूएस ओपन फाइनल में सेरेना ने वीनस को 6-4, 6-3 से हराया था.

5. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में सेरेना ने 7-6(4), 3-6, 6-4 से वीनस पर जीत हासिल की थी.

6. 2003 में ही विंबलडन फाइनल में सेरेना, वीनस से जीतने में कामयाब हुईं और उन्होंने 4-6, 6-4, 6-2 के साथ जीत अपने नाम किया.

7. 2008 में विंबलडन फाइनल में वीनस ने सेरेना को 7-5, 6-4 से हराया था.

8. 2009 के विंबलडन फाइनल में सेरेना ने वीनस को 7-6(3), 6-2 से मात दी थी.

9. 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में सेरेना ने 6-4, 6-4 से वीनस पर जीत हासिल की थी.

Share This News :