Homeदेश विदेश ,खास खबरे,slider news,
रेलवे ने दिया तोहफा, अब आराम से प्लान करें गर्मी की छुट्टियां

गर्मियों की छुट्टी में कई लोग मुंबई जाने का प्लान बनाते हैं. इसे देखते हुए अब रेलवे ने महाराष्ट्र की राजधानी तक जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन के फेर बढ़ाने का फैसला लिया है.

यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई तक जाने वाली सुपरफास्ट समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन को 13 फेरों में चलाने का फैसला किया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि, रेल प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 13 फेरों में किए जाने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत 02597 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार 1, 8, 15, 22, 29 अप्रैल; 6, 13, 20, 27 मई और 3, 10, 17 एवं 24 जून, 2017 को प्रस्थान करेगी.

02598 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रत्येक रविवार 2, 9, 16, 23, 30 अप्रैल; 7, 14, 21, 28 मई और  4, 11, 18 एवं 25 जून, 2017 को जाया करेगी.

इन जगहों से जाएगी ट्रेन

02597 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का गोरखपुर से निकलने का समय सुबह 8:25 बजे होगा. ये गाड़ी खलीलाबाद से 9:06 बजे, बस्ती से 9:35 बजे, गोंडा से 11:00 बजे, लखनऊ से 13:40 बजे छूटकर कानपुर सेंट्रल, झांसी, भोपाल, दूसरे दिन इटारसी, भुसावल एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुए मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 12:15 बजे पहुंचेगी.

वापसी में ये ट्रेन मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 14:20 बजे प्रस्थान कर कल्याण, भुसावल, दूसरे दिन इटारसी, भोपाल, झॉसी, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ से 13:25 बजे, गोंडा से 15:50 बजे, बस्ती से 17:00 बजे और खलीलाबाद से 17:29 बजे छूटकर गोरखपुर 18:45 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 और एसएलआर/एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे.

Share This News :