Homeखेल ,
कानपुर टेस्ट में इन दो पूर्व कप्तानों को बुलाना भूल गई बीसीसीआई!

कल सुबह कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक मौका होगा। दरअसल ये टीम इंडिया का 500वां टेस्ट होगा जिसके चलते इसकी अहमियत बहुत ज़्यादा है और इसके लिए बीसीसीआई ने एक भव्य कार्यक्रम का प्लान भी बनाया है। लेकिन, इस समारोह को लेकर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है। ये विवाद है पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और गुंडप्पा विश्वनाथ को आमंत्रित नहीं करने को लेकर। दरअसल इस मौके पर सभी पूर्व कप्तानों को आमंत्रित किया गया है लेकिन इन दोनों दिग्गजों को अभी तक बुलावा नहीं गया।
दरअसल, भारत के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है लेकिन कप्तानी सबसे बड़ा सम्मान। और यही वजह है कि जब कोई भव्य समारोह होता है तो सबसे पहला न्यौता पूर्व कप्तानों को ही जाता है। बीसीसीआई के तमाम अच्छे इरादों के बावजूद 500वें टेस्ट से पहले बोर्ड की राजनीति ने अपना गंदा रूप आखिरकार दिखा ही दिया। इतने बड़े मौके पर दो पूर्व भारतीय कप्तानों बिशन सिंह बेदी और गुंडप्पा विश्वनाथ को सीधे-सीधे नजरअंदाज कर दिया गया। एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में बेदी ने कहा कि मुझे अभी तक आमंत्रण नहीं मिला है लेकिन इसकी नाराजगी नहीं है क्योंकि उम्र के इस मोड़ पर ऐसी बातें मुझे परेशान नहीं करती हैं।
जब आईबीएन7 ने इस मुद्दे पर बेदी से कैमरे पर बात करनी चाहिए तो उन्होंने मना कर दिया। उनका कहना था कि ये बीसीसीआई का निजी मामला है और मुझे कोई तकलीफ नहीं है। आपलोग इस मुद्दे को जबरदस्ती ना उछालें। जब मुझे ही परेशानी नहीं है तो आपलोग क्यों परेशान हो रहे हैं। ये इतना बड़ा मुद्दा नहीं है।
आमतौर पर हर विवादास्पद मुद्दे पर बीसीसीआई को घेरने वाले बेदी ने अपने मुद्दे पर शालीनता का परिचय दिया। लेकिन, इस लिस्ट में गुंडप्पा विश्वनाथ ने अभी तक खुद को शामिल न किए जाने पर चुटकी ली। उन्होंने पूछा कि मैंने सिर्फ 2 टेस्ट में कप्तानी की है। क्या ये योग्यता निमंत्रण हासिल करने के लिए काफी है।
दिलचस्प बात ये है कि 22 टेस्ट में कप्तानी करने वाले बेदी की जहां अनदेखी की गई, वहीं बीसीसीआई की तरफ से मैच फिक्सिंग में आजीवन पाबंदी झेल रहे मोहम्मद अजहरूद्दीन इस समारोह में शिरकत करेंगे। जो अपने आप में बीसीसीआई के राजनीतिक रवैये को बयान करने के लिए काफी है।

Share This News :