Homeदेश विदेश ,वायरल न्यूज़,slider news,
अब आईफोन होगा 'मेड-इन-इंडिया', भारत के इस शहर में एप्पल लगाएगा प्लांट

कनार्टक सरकार ने आज कहा कि उसने बेंगलुरू में शुरआती विनिमार्ण परिचालन शुरू करने के एप्पल इंक के प्रस्ताव का स्वागत किया है। भारत तीसरा देश होगा जहां एपल कंपनी अपने प्रोडक्ट बनाएगी।

कनार्टक के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे के हवाले से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, बेंगलुरू में विनिमार्ण की एप्पल की मंशा से राज्य में अत्याधुनिक प्रौदयोगिकी परितंत्र व आपूर्ति शंखला के विकास को बल मिलेगा। बयान के अनुसार यह भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि एप्पल की उपाध्यक्ष प्रिया बालासुब्रमणियम, प्रमुख (सरकार मामलात) अली खानाफर, निदेशक धीरज चुघ आदि ने यहां विभिन्न मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। ताइवान की कंपनी विस्ट्रन, जो एप्पल के लिए ओरिजनल इक्विपमेंट बनाती है।

Share This News :