Homeदेश विदेश ,वायरल न्यूज़,slider news,
पिछले जन्म में नालंदा में पढ़ा था भूटान राज परिवार का नाती

भूटान की राजमाता दोरजी वांगचुक प्राचीन नालंदा विवि के खंडहर देखने पहुंची थी। वहां उन्हें आश्चर्य करने वाली एक बात पता चली। नालंदा से लौटकर महारानी ने बताया कि उनका नाती जिग्मी जिटेन ओंगचुक जब एक साल का था तब से ही प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के नाम का उच्चारण कर रहा है। उन्होंने बताया कि पहले तो उन्हें समझ नहीं आया लेकिन जब वह तीन साल का हुआ तो उसने बताया कि पिछले जन्म में उसने यहां पढ़ाई की है।

जब नालंदा खंडहर में राज परिवार पहुंचा तो जिग्मी जिटेन ओंगचुक खंडहर में मौजूद विभिन्न अवशेषों और संरचनाओं के बारे में बताने लगा। उसने यह भी बताया कि पिछले जन्म में वह किस कमरे में पढ़ाई करता था। उसने कहा कि भगवान बुद्ध की कृपा से उसका पुनर्जन्म राज घराने में हुआ है। महारानी ने बताया कि भूटान में वह जो भी बताता था, उसकी सारी बातें सच निकल रही हैं।

Share This News :