Homeव्यापार ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, मेटल सेक्टर के शेयर्स चमके

मुंबई। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 68.61 अंकों की गिरावट के साथ 28,372.67 के स्तर पर और निफ्टी 22.75 अंकों की कमजोरी के साथ 8778.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोनों सूचकांक में चौथाई फीसद तक की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 8800 के अहम स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो सेक्टर में

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और सरकारी बैंक को छोड़ कर अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो सेक्टर (0.93 फीसद) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.22 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.25 फीसद), आईटी (0.49 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.30 फीसद) और रियल्टी (0.26 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.28 फीसद) और स्मॉलकैप (0.22 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

टाटा मोटर्स डीवीआर और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स की सूची में

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 16 हरे निशान में और 35 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी भेल, आईटीसी, सनफार्मा, गेल और इंफ्राटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, एसीसी, बॉश लिमिटेड और एमएंडएम के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Share This News :