Homeव्यापार ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
500 और 2000 के बाद अब 10 रुपये के भी नए नोट लाएगी सरकार

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपये का नया नोट लाने वाली है. आरबीआई ने बताया कि वह जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा. 10 रुपये के इस नए नोट को सुरक्षा के लिहाज से भी  पुराने 10 के नोट से बेहतर बनाया गया है.

आरबीआई ने कहा कि नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा 'एल' अक्षर होगा और नोट के पीछे की तरफ साल 2017 लिखा होगा. वहीं इस नोट पर केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर भी होंगे.

इन नोटों के दोनों नंबर पैनलों पर पहले तीन अंक/अक्षरों का आकार स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद बाएं से दाएं के अंक बढ़ते आकार के क्रम में होंगे. हालांकि केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व में जारी किए गए 10 रुपये के सभी बैंक नोट भी वैध बने रहेंगे.

बता दें कि 8 नवंबर को केंद्र सरकार ने देश में 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया था. सरकार के मुताबिक इस नोटंबदी के पीछे उनका मकसद देश से कालेधन को खत्म करना था. नोटबंदी के बाद से ही सरकार डिजिटल भुगतान पर भी जोर दिया है.

Share This News :