Homeराज्यो से ,अपना मध्यप्रदेश,
स्वतंत्रता के बाद पहली बार देखा नदी संरक्षण का ऐसा बड़ा अभियान

'मैंने स्वतंत्रता संग्राम के बाद पहली बार नर्मदा नदी संरक्षण के लिये इतना बड़ा आयोजन देखा है। नर्मदा यात्रा का दूसरा लाभ गाँव को यह हुआ है कि यात्रा के कारण प्रशासन स्वयं गाँव-गाँव तक पहुँच गया है और हमारी छोटी-छोटी समस्याओं को देख और महसूस कर रहा है।' यह कहना है धार जिले के ग्राम कुवाली के बुजुर्ग किसान श्री जगदीश जाट का।

'नमामि देवि नर्मदे' यात्रा आज 78वें दिन धार जिले के ग्राम सेमल्दा से रवाना होकर मलन गाँव पहुँची। नशामुक्ति केन्द्रित जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक श्रीमती रंजना बघेल ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारों को पूरी तरह से नशामुक्त किया जायेगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे गाँव को नशामुक्त करने के लिये समिति बनाकर आगे आयें। ग्राम मलन से यात्रा मिर्जापुर में हनुमान टेकरी पर पूजन करने के बाद ग्राम कुवाली पहुँची।

कल शामिल होंगे श्री श्री रविशंकर महाराज

ग्राम कुवाली से नमामि देवि नर्मदे यात्रा ग्राम बाकानेर पहुँच गई। यहाँ कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन एवं रात्रि विश्राम होगा। कार्यक्रम में कल श्री श्री रविशंकर महाराज, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य शामिल होंगे।

Share This News :