Homeवायरल न्यूज़,
एक गांव जहा जमीन के निचे रहते है लोग, बने है आलिशान पब, कैसिनो, स्पा और चर्च भी

ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड शहर से 846 किलोमीटर दूर बसा ये गांव अपने आप में एक अजूबा है देखने में ऊपर से ये एकदम मैदान जैसा लगता है लेकिन यहाँ पूरा एक गांव इन पत्थरो के निचे बसा हुआ है| 3500 लोगों की जनसंख्या वाले इस गांव में लगभग 60 प्रतिशत लोग जमीन के निचे ही घर बना कर रहते है| 1915 में यहाँ दूधिया पत्थर की खोज के लिए खुदाई का काम चालू हुआ था| इस कारन यहाँ रहने वाले लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता था तो रोज रोज की इस परेशानी का हल वह के लोगों ने इस तरह निकाला और एक पूरा गांव जमीन के निचे बसा दिया है| इस गांव  à¤®à¥‡à¤‚ साथ में ही चर्च, आलिशान स्पा, कैसीनो, रेस्टोरेंट और पब भी है| लोगों ने इस जगह को इस तरह से बनाया है की यहाँ A.C. की जरूरत भी नहीं पड़ती | तापमान अपने आप एडजस्ट हो जाता है आप देख सकते है फोटो 

Photo Source:Internet

Share This News :