Homeखेल ,
ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, मिचेल मार्श सीरीज से बाहर

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श बंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपना कंधा चोटिल करवा बैठे हैं. इस कारण से वो मौजूदा सीरीज के बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. मार्श के बाहर होने की जानकारी ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरेन लेहमैन ने दी.

 

मिचेल मार्श भारत के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे. मार्श इस सीरीज में 4, 31, 0, 13 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. वहीं मार्श की गेदबाजी की बात करें तो पुणे टेस्ट मैच में तो उन्हें गेंदबाज़ी का मौका ही नहीं मिला. बंगलुरू टेस्ट में वे केवल 5 ओवर की गेंदबाजी कर पाए जिसमें उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन ने मार्श के बाहर होने पर कहा कि मार्श अब अपने कंधे की चोट के कारण इस सीरीज को बीच में ही छोड़कर मेलबॉर्न जा रहे हैं और जहां तक मार्श के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी के चयन की बात है तो हम जल्द ही कोई फैसला लेंगे जो टीम कॉम्बिनेशन में फिट बैठे.

लेहमन ने कहा कि मार्श को बंगलुरु टेस्ट में फिल्डिंग करने के दौरान ही कंधे में चोट लग गई थी. लेकिन मैं खुश हूं कि चोट के बाद भी मिचेल मार्श दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए. मिचेल मार्श की चोट के बाद हम अगले टेस्ट मैचों में उस्मान ख्वाजा या ग्लेन मैक्सवेल को चुन सकते हैं लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि किसे मौका मिल पाता है.

Share This News :