Homeखेल ,
जू यिंग बनीं नई चैम्पियन, इंतानोन को हराया

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की तेई जू यिंग ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पांचवीं सीड थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-16, 22-20 से हराकर पहली बार ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स का खिताब जीता।

टॉप वरीयता प्राप्त जू यिंग ने इंतानोन को 51 मिनट में हराकर खिताब अपने नाम किया। जू यिंग और इंतानोन के बीच यह 14वां करियर मुकाबला था और अब ताइपे की खिलाड़ी ने इंतानोन के खिलाफ 7-7 की बराबरी कर ली है। यह पहला मौका है जब ताइपे के किसी खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड का खिताब जीता है।

थाइलैंड की इंतानोन को एकबार फिर उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। इंतानोन 2012 के फाइनल में डेनमार्क की टाइन बौन से हार गयी थीं और इस बार उनका सपना जू यिंग ने तोड़ दिया। इससे पहले मेंस सिंगल्स फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई ने 10वीं रैंकिंग के चीन के शी यूकी को 45 मिनट में 21-12, 21-10 से पीटकर चौथी बार ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

Share This News :