Homeखेल ,
भारत 200 के करीब, क्रीज पर जमे पुजारा-विजय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रांची टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा अभी क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है.

विजय का अर्धशतक
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मुरली विजय का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है.

दूसरे दिन राहुल का जलवा
दूसरे दिन भारतीय ओपनर केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया. सीरीज में राहुल का यह चौथा अर्धशतक था. केएल राहुल 67 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को पैट कमिंस ने विकेटकीपर वेड के हाथों कैच आउट किया.

दूसरे दिन चला जडेजा का जादू
दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार झटके दिये. जडेजा ने सबसे पहले मैक्सवेल को आउट किया, उसके बाद पैट कमिंस और मैथ्यू वेड का विकेट झटका. नॉथन लायन को भी जडेजा ने आउट किया. जडेजा ने पहली पारी में कुल 5 विकेट लिए. वहीं जडेजा ने एक शानदार रनआउट भी किया.

ऑस्ट्रेलिया 451 पर आउट
रांची टेस्ट के दूसरे दिन 299 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 451 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 178 रन बनाये, स्मिथ नाबाद रहे. वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

Share This News :